हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, गांव में बनाया हेलीपैड

-
पुलिस की मौजूदगी में लैंड हुआ
-
12.50 लाख में कराई थी बुकिंग
उज्जैन। उज्जैन के चौंसला गांव से एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से इंगोरिया गांव में पहुंचा। दोनों गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों गांव में हेलीपैड बनाए गए। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। हेलीकॉप्टर बुकिंग में 12.50 लाख रुपए खर्च किए गए। जिले के घट्टिया क्षेत्र के गांव चौंसला में बोरिंग और प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले जितेन्द्र सिंह गोहिल के बेटे कप्तान सिंह का सपना था कि वह हेलीकॉप्टर से बारात ले जाए। जितेन्द्र ने बताया कि उन्होंने बेटे का सपना पूरा किया है। कप्तान सिंह की शादी इंगोरिया की रहने वाली लक्ष्मी कुंवर से तय हुई थी। बारात सोमवार को जानी थी। हलीकॉप्टर के लिए अहमदाबाद की एसके कंपनी से संपर्क किया। लगभग 12.50 लाख रुपए की डील फाइनल होने के बाद पुलिस, जिला प्रशासन, फायर डिपार्टमेंट से एनओसी सहित सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लिए गए।
दोनों गांवों में बने हेलिपेड गांव चौंसला और इंगोरिया में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए हेलीपेड बनाए गए और विधिवत अनुमति ली गई। मौके पर घट्टिया थाने का पुलिस बल भी तैनात रहा। 14 अप्रैल को दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर चौंसला में उतरा। शाम 5:20 बजे दूल्हा हेलीकॉप्टर से इंगोरिया रवाना हुआ। रात्रि विश्राम के बाद 15 अप्रैल को दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से ग्राम चौंसला लौट आया। दूल्हे कप्तान सिंह ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने जाना मेरा सपना था, जिसे मेरे पापा ने पूरा किया। मुझे गर्व महसूस हो रहा है।