• हर माह 15 तारीख को ही ट्रांसफर की जाएगी

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंडला  से "लाड़ली बहना योजना" की राशि अंतरित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाडली बहनों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। इसके अलावा उज्जवला योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का वितरण एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत  1100 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा।