लखनऊ में महिला से ई-रिक्शा चालक ने किया रेप

-
देवा रोड के सुनसान रास्तों पर घुमाता रहा
-
शराब न पीने पर मारपीट कर फोन तोड़ा
लखनऊ। लखनऊ के मलिहाबाद में ऑटो चालक के महिला से रेप के बाद हत्या का मामला अभी लोग भूले नहीं थे कि चिनहट में एक ई-रिक्शा चालक ने आउटिंग पर निकली महिला से रेप किया। महिला का कहना है कि वह ई-रिक्शा से आउटिंग पर निकली थी। इसी का फायदा उठाकर चालक उसको सुनसान रास्तों से एक खेत में ले गया।
जहां पहले शराब पीने का दबाव डाला और पति को फोन करने की कोशिश पर मोबाइल तोड़ दिया। उसके बाद खुद के अपराधी होने का डर दिखाकर ई-रिक्शा पर ही कपड़े फाड़ कर गलत काम किया। पढ़िए पीड़िता ने जो पुलिस को बताया...।
पड़ोसी के घर सामान देने के दौरान आरोपी से हुई पहचान
चिनहट निवासी 40 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पति दिल्ली में काम करते हैं। मैं उनके साथ ही दिल्ली में रहती थी। पिछले दिनों चिनहट में अपना घर बनवा लिया, जिसका 19 अप्रैल 2024 को ग्रह प्रवेश हुआ। उसी दौरान पड़ोस में एक बैटरी रिक्शा वाला समान डिलीवरी करने आया। जिसका नाम रवि शर्मा था। मैने जरूरत का सामान मंगवाने और कभी इमरजेंसी में जाने के लिए उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।
स्मोकिंग की लत के चलते उसके साथ आउटिंग पर निकली
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुझे घर वालों से छुप कर स्मोकिंग और नानवेज खाने की आदत है। इस बात का पता न चले इसके चलते, मैं जब भी महीने दो महीने बाद लखनऊ आती तो रवि से नानवेज और सिगरेट मंगा लेती थी। इसके लिए उसको 100 से 200 रुपए अधिक देती। 5 मार्च 2025 को खुली हवा में बाहर जाकर स्मोकिंग करने का मन किया। आउटिंग के निकली तो चौराहे पर कोई रिक्शा खाली नहीं मिला। इस पर रवि को फोन कर बुलाया। मुझसे वह 15-16 साल छोटा होने से बेटे समान मानती थी।
उसके साथ आउटिंग पर निकली। उससे सिगरेट खरीदने और जब तक सिगरेट खत्म न हो 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में रिक्शा घुमाने के लिए कहा। उसने कुछ दूरी पर रिक्शा रोका और सिगरेट की डिब्बी लेने चला गया। रवि डिब्बी के साथ कुछ बियर और दारू भी ले आया। दारू और बियर का खर्च उठाने के सवाल पर कहा कि उसका बड़ा मकान है, लाखों रुपए किराए के आते हैं।
घर लौटने कहा तो हुआ हमलावर हुआ
पीड़िता का कहना है कि नशे में उसको बहकता देख घर लौटने को कहा। इस पर वह चुप हो गया और रिक्शा मटियारी से देवा रोड होते हुए सुनसान जगह पर ले गया। जहां रिक्शा रोकर पीछे बैठ गया और पैग बनाने लगा। मेरे घर चलने की बात कहने पर बोला डरो मत मुझसे ज्यादा खतरनाक कोई नहीं, मर्डर के केस में अवैध हथियार रखने के जुर्म में जेल काट कर भी आ चूका हूँ।
उसके बाद शराब पीने की जिद कर करने लगा। मैने धीरे से पैग को फेंक दिया। उसके बाद उसने गलत हरकतें शुरू कर दीं। पति को फोन मिलने पर मोबाइल पटक कर तोड़ दिया और रेप का प्रयास करने लगा। इस दौरान मेरे कपड़े फाड़ दिए और गंदा काम करने लगा। इसी बीच लगातार फोन आने से हट गया और धमकी देते हुए चला गया।
एक गैस डिलीवरी ब्वाय की मदद से घर पहुंची
पीड़िता का कहना है कि आरोपी रवि के जाने के बाद एक गैस डिलीवरी ब्वाय की मदद से घर पहुंची। जिसके बाद इस तरह की घटना किसी के साथ न हो, यह सोचकर अधिकारियों से शिकायत की।
चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक का कहना है कि पीड़िता की आरोपी से एक साल पुरानी दोस्ती है। पीड़िता ने अधिकारियों को स्पीड पोस्ट पर रेप के प्रयास की शिकायत भेजी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज किया है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।