बिहार विधानसभा चुनाव के चलते आरजेडी की अगुवाई वाले महागठबंधन के साथ कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन सीट शेयरिंग और सीएम चेहरे को लेकर गठबंधन के बीच कशमकश बनी हुई है. इसी बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 15 अप्रैल को मीटिंग हुई जोकि सीएम फेस की चर्चा को लेकर काफी अहम मानी जा रही थी. इस मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, हम लोग आपस में बैठ कर तय कर लेंगे.

तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद उन से सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा, आपलोग चिंतित मत होईए. हम लोग आपस में बैठ कर यह तय कर लेंगे.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने जहां इस बात की जानकारी नहीं दी कि पार्टी मीटिंग में तेजस्वी यादव का चेहरा सीएम के लिए तय किया गया या नहीं. वहीं, उन्होंने इस बात को बार-बार कहा कि हम लोगों की पूरी तैयारी है. हम सब मिलकर बिहार को आगे लेकर जाएंगे. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. हम लोग मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

आरजेडी नेता ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं. एनडीए की सरकार बिहार में नहीं बनने जा रही है.

काफी पॉजिटिव मीटिंग हुई

तेजस्वी यादव ने मीटिंग को लेकर कहा, काफी पॉजिटिव मीटिंग हुई. इसी के बाद अब महा गठबंधन की 17 अप्रैल को पटना में प्रस्तावित मीटिंग को लेकर वो बोले, पटना में भी हम बैठेंगे. मजबूती के साथ बिहार को आगे ले जाने का संकल्प है. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. सबसे ज्यादा पलायन बिहार से हो रहा है. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, अगली बैठक 17 तारीख को पटना में होगी. आगे की रणनीति वहां तय होगी.

सूत्रों के मुताबिक, 17 अप्रैल को होने वाली बैठक में सभी महागठबंधन दलों की एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी. पशुपति पारस क्या महागठबंधन में शामिल होंगे, इसको लेकर सूत्रों का कहना है कि सभी ऑप्शन खुले हुए हैं. महागठबंधन में सभी दल ऐसे होंगे-

  1. संयुक्त रणनीति (Combined Strateagy)
  2. संयुक्त कथा (Combined Narrative)
  3. संयुक्त कार्यान्वयन (Combined Implementaion) की रणनीति के साथ महागठबंधन बिहार में चुनाव लड़ेगा.

कांग्रेस और आरजेडी में कशमकश

बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की राह एक होगी यह बात तो है, लेकिन पार्टी के बीच सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर कशमकश बनी हुई है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से खुद मुखरता से तेजस्वी के नाम की घोषणा की है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अभी तक इस बात को साफ नहीं कर रही है कि वो तेजस्वी यादव को सीएम कैंडीडेट के तौर पर समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस इस बात पर सहमत नहीं है कि महागठबंधन का सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव को बनाया जाए. इसी बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच हुई यह बैठक काफी अहम है.