मुल्लांपुर स्टेडियम में आज पंजाब-कोलकाता भिड़ेंगे

-
कल दोनों टीमों ने की प्रैक्टिस
-
रमनदीप बोले-बल्लेबाज मैच जिताता और गेंदबाज चैंपियन बनाता है
चंडीगढ़ । मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार यानी आज शाम साढ़े 7 बजे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच जोरदार मुकाबला होगा। इस महा मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने सोमवार को स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया और जीत के दावे भी किए। जहां पंजाब किंग्स की टीम पिछली हार को पीछे छोड़ते हुए वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें अपनी जीत को बरकरार रखने पर होंगी।
बल्लेबाज मैच जिताता है और गेंदबाज चैंपियन बनाता है
केकेआर के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने कहा कि बल्लेबाज आपको एक मैच जिता सकता है, लेकिन गेंदबाज ही आपको ट्रॉफी दिलाते हैं। हमारी टीम में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर्स हैं, जो किसी भी विकेट पर बल्लेबाजों को घुटनों पर ला सकते हैं। रमनदीप ने बताया कि उन्होंने इस मैदान पर पहले भी खेला है, जिसका फायदा टीम को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा, "मैं 6वें या 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, जहां टीम को फिनिशिंग की जरूरत होती है और मैं उसी भूमिका का अभ्यास करता हूं। टॉस हमारे हाथ में नहीं लेकिन परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन करना हमारे नियंत्रण में है।"
शेरे पंजाब लीग से खिलाड़ियों को मिला बड़ा मंच
रमनदीप सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित शेरे पंजाब लीग की तारीफ करते हुए कहा कि इस लीग के कारण युवाओं में आत्मविश्वास आया है। अब पंजाब के खिलाड़ी दबाव झेलना और तेजी से रन बनाना सीख चुके हैं, जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले मैच में कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ा, वर्ना हम अच्छा स्कोर बना चुके थे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल अनुभवी हैं और केकेआर के खिलाफ रणनीतिक तरीके से उनका इस्तेमाल किया जाएगा। गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चोट पर उन्होंने बताया कि उनके खेलने का फैसला अंतिम समय में लिया जाएगा। होप्स ने कहा कि घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा टीम को जरूर मिलेगा। क्योंकि हमने सीजन शुरू होने से पहले यहां जमकर अभ्यास किया है।