पंत पर होगी नजरें

कोलकाता । दिग्वेश केकेआर के अनुभवी ऑलराउंडर नरेन के बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन यह दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि नरेन और दिग्वेश के बीच मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मंगलवार को आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल में मंगलवार को दो मैच होंगे क्योंकि केकेआर और लखनऊ के बीच रविवार को खेले जाने वाला मुकाबला रिशेड्यूल कराना पड़ा था। इन दोनों टीमों के बीच मैच में सुनील नरेन और दिग्वेश राठी के बीच भी मुकाबला देखने मिलेगा। 

नरेन के बड़े प्रशंसक हैं दिग्वेश 
दिग्वेश केकेआर के अनुभवी ऑलराउंडर नरेन के बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन यह दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि नरेन और दिग्वेश के बीच मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है। केकेआर और लखनऊ ने अब तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमों ही टीम के अब तक दो-दो जीत से चार-चार अंक हैं। केकेआर और लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले जीते थे, इसलिए दोनों टीमें अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। 

वेंकटेश का फॉर्म में लौटने से केकेआर को मिली राहत
कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला था और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की थी। इसलिए इस बात की संभावना कम ही है कि वह अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगी। केकेआर के लिए राहत की बात यह है कि उसके सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि रिंकू सिंह और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा अंगकृष रघुवंशी ने भी प्रभावित किया। केकेआर के लिए हालांकि सलामी जोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन पिछले सत्र में फिल सॉल्ट की तरह टीम को आक्रामक शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। 

पंत का फॉर्म में लौटना जरूरी
लखनऊ के लिए चिंता की बात यह है कि उसके कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक नहीं चला है। पंत आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन अब तक उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लखनऊ भी प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगी इसकी संभावना कम दिखाई देती है। उसके पास आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को लेने का मौका है, लेकिन आकाश को ईडेन गार्डेंस पर खेलने का काफी अनुभव है, इसलिए टीम उन्हें बाहर रखने का जोखिम शायद ही लेगी।