बाजार में बड़ी गिरावट के हर बार चमका है सोना

-
घबराहट के कारण बिकवाली, कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा
नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक नीतियों के कारण भारतीय शेयर बाजार में भी भारी बिकवाली देखी गई। सोना 1,550 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत 3,000 रुपये घटी है। एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि बाजार में बड़ी गिरावट के सोना हर बार चमका है, लेकिन इस बार कीमतों में गिरावट देखी गई है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,550 रुपये सस्ता होकर 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। चांदी की कीमत में भी 3,000 रुपये की भारी गिरावट रही और यह 93,000 के नीचे 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई थी।
घबराहट के कारण बिकवाली, कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ा
सराफा कारोबारियों का कहना है कि आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, शेयर बाजार और अन्य परिसंपत्ति वर्गों में घबराहट के कारण बिकवाली जारी रहने से सुरक्षित निवेश वाली कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 10.16 डॉलर गिरकर 3,027.20 डॉलर प्रति औंस रहा।
चांदी पांच सत्र में 10,500 रुपये सस्ती
चांदी की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से गिरावट जारी है। इस दौरान चांदी 10,500 रुपये सस्ता होकर एक लाख रुपये के स्तर से नीचे आ गई। वहीं, सोना पिछले दो कारोबारी सत्रों में 2,900 रुपये सस्ता हुआ है।