50 करोड़ ठगकर रायपुर से भागने वाले थे विदेश अरेस्ट

बिना बैंक जाए दिलाते थे लोन
4 पार्टनर और 2 लड़कियों ने 250 लोगों को फंसाया
रायपुर । साइबर क्रिमिनल और ठग लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। हाल ही में लोन दिलाकर ठगी का केस चर्चा में है। इस स्कैम में कंपनी के लोग पहले टारगेट को कॉल करते हैं, फिर लोन और उसके फायदे के बारे में बताते हैं। बिना बैंक जाए लाखों का लोन दिलाते हैं। इसी पैटर्न पर रायपुर की आरवी ग्रुप एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने करीब 250 लोगों से 50 करोड़ की धोखाधड़ी की है। कंपनी ने असिस्टेंट प्रोफेसर को भी फंसाया। बिना बैंक जाए घर बैठे 5 अलग-अलग बैंकों से 72 लाख रुपए का लोन दिलाया। लोन की किस्तें खुद भरने का वादा किया, लेकिन नहीं चुकाई।कंपनी में 4 पार्टनर हैं और 2 युवतियां हैं, जो ज्यादातर पढ़े-लिखे और नौकरीपेशा लोगों को टारगेट करते थे। बैंक कर्मचारियों से डील कर धोखाधड़ी का शक है। सिटी कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया है