नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। इस बजट सत्र में सभी की निगाहें वक्फ संशोधन विधेयक पर होगी, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा विपक्ष और सरकार के बीच ईपीआईसी के मुद्दे पर टकराव हो सकता है।
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, वे बेईमान हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है। वे राजनीति कर रहे हैं। वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं।
विपक्ष स्वस्थ चर्चा करे
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, लोकतंत्र की आज की आवश्यकता यही है कि विपक्ष एक स्वस्थ चर्चा करे और सत्ता पक्ष को घेरे और सत्ता पक्ष विपक्ष को अपने अच्छे कार्यों की जानकारी देकर उनको संतुष्ट करे लेकिन विपक्ष तैयार नहीं है। विपक्ष हंगामे के लिए तैयार रहता है, सदन में बाधा डालने के लिए तैयार रहता है।
लोकसभा में चल रहा प्रश्नकाल
लोकसभा में पीएम श्री योजना के तहत राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर सवाल किए गए, जिनका केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया। 
राज्यसभा में संजय सिंह ने
आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है, जिसमें शेयर बाजार में तीव्र गिरावट के कारण खुदरा निवेशकों को हुए नुकसान और नियामक तंत्र की प्रभावशीलता पर चर्चा की जाएगी।
परिसीमन मुद्दे को लेकर डीएमके ने दिया स्थगन नोटिस
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया, जिसमें आगामी परिसीमन प्रक्रिया से संबंधित गंभीर चिंताओं, विशेष रूप से भारत के संघीय ढांचे पर इसके प्रभाव, जो दक्षिणी राज्यों के निष्पक्ष प्रतिनिधित्व को प्रभावित कर रहा है पर चर्चा की गई