महिला लोको पायलट ने चलाई भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
गार्ड टीटीई भी महिला

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरी तरह महिला स्टाफ द्वारा संचालित भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18235) का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया। भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से सुबह 10:15 बजे अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन का संचालन महिला लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने किया, जबकि ट्रेन प्रबंधक (गार्ड) भी महिला थीं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह पहल रेलवे में कार्यरत महिलाओं की दक्षता, क्षमता और कार्यकुशलता को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। भारतीय रेलवे समय-समय पर महिला कर्मचारियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी देकर उनके कौशल को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों और रेलवे अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की। यात्रियों ने कहा कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे अन्य क्षेत्रों में भी अपनाया जाना चाहिए।
इन्होंने किया संचालन
एलपी (लोको पायलट): कुमारी नूतन
एएलपी (असिस्टेंट लोको पायलट) : नेहा श्रीवास्तव
ट्रेन प्रबंधक = अक्षिता काले
टीटीई = रीता यादव और रश्मि मगराडे