भोपाल में 100 करोड़ में बनेगा 3000 लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर

- सीएम ने किया भूमिपूजन
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में नए कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप भोपाल और मध्य प्रदेश का विकास होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभाकक्ष में नए कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल में बड़े आयोजनों के लिए एक बड़े कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता थी, जिसे अब कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के विस्तार और नए कन्वेंशन सेंटर से पूरा किया जाएगा। यह सेंटर राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के बाद एक जरूरी कदम साबित हुआ। भोपाल में कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता महसूस की गई थी और कुछ ही दिनों में केंद्र सरकार से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई। यह नया प्रोजेक्ट केंद्रीय बजट का एक अहम हिस्सा है और जल्द ही इसके विकास का काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को 100 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर की वास्तुकला और डिजाइन को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के जैसे ही भव्य बनाने के निर्देश दिए। यह सेंटर उच्च स्तरीय बैठकों, व्यावसायिक आयोजनों और बड़े सम्मेलनों के लिए आदर्श साबित होगा। इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है और यह भोपाल के लिए एक अनूठी सौगात साबित होगा। नया कन्वेंशन सेंटर कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के साथ एक कॉरिडोर से जुड़ा होगा।
भोपाल टाइगर कैपिटल भी
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भोपाल को टाइगर कैपिटल भी घोषित किया। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में वन्य प्राणी और मानव का सह-जीवन एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है, जहां रातापानी अभयारण्य और झिरी-द्वार की दूरी केवल 4-5 किलोमीटर है। मध्य प्रदेश ही एकमात्र राज्य है जहां चीतों की बसाहट, चंबल क्षेत्र में घड़ियाल अभयारण्य और कई टाइगर रिजर्व हैं।
नया कन्वेंशन सेंटर होगा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, जाने क्या होगा
1500 व्यक्तियों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम
300 व्यक्तियों के लिए एक हॉल
200 व्यक्तियों के लिए मीटिंग हॉल
2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला डाइनिंग हॉल और लॉन
3000 व्यक्तियों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल, जिसमें 4500 व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था
15 अतिथि कक्ष, जिनमें 5 सुइट्स और 40 बेड क्षमता वाले कमरे होंगे
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों के लिए एक बफर ओपन स्पेस
2000 व्यक्तियों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल
400 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
यह कन्वेंशन सेंटर 2000 व्यक्तियों की डाइनिंग रेस्टोरेंट, बिजनेस सेंटर, फायर फाइटिंग सिस्टम, और अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।