उल्टी करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया छात्र, मौके पर दर्दनाक मौत

- भोपाल में आउटर पर खड़ी ट्रेन से उतरा नाबालिग
भोपाल। भोपाल के सूखी सेवनिया और चौबड़ा के बीच आउटर पर खड़ी ट्रेन से 12वीं कक्षा का छात्र उतर गया। उसकी तबीयत खराब थी और वह उल्टी कर रहा था। तभी दूसरी ओर से आई ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उसके मामा की आंखों के सामने हुआ। मृतक छात्र परिवार का इकलौता बेटा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना गुरुवार रात की है। शुक्रवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। यश रघुवंशी (16) पुत्र सुनील रघुवंशी पी एंड टी चौराहा, कमला नगर में रहता था। वह रातीबढ़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था।
ट्रैक पर उल्टी कर रहा था, ट्रेन की चपेट में आया
यश के मामा नीरज के मुताबिक, गुरुवार सुबह वह मौसी के घर घूमने गया था। मैं उसे अपने साथ ले गया था और शाम के समय हम भोपाल के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान यश की तबीयत खराब हो गई। इसी बीच आउटर पर ट्रेन रुक गई। यश ने उल्टी आने की बात कही और ट्रेन से उतरने की इच्छा जताई। मैंने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और नीचे उतर गया। वह सामने के ट्रैक के किनारे उल्टी कर रहा था, तभी दूसरी ओर से आई तेज रफ्तार ट्रेन के हवा के झोंके से वह संतुलन खो बैठा और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता एक प्राइवेट कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर हैं। बेटे की मौत के बाद मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।