धीरेंद्र शास्त्री बोले-औरंगजेब को महान बताना देश का दुर्भाग्य

- बागेश्वर बाबा अकाउंट से औरंगजेब को जूता मारते तस्वीर शेयर
- गोपालगंज में आज से हनुमंत कथा
गोपालगंज। आज से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 5 दिन के बिहार दौरे पर हैं। वे गोपालगंज में हनुमंत कथा करेंगे। यूपी के कुशीनगर से गोपालगंज आने के दौरान उन्होंने औरंगजेब विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा- यह इस देश का दुर्भाग्य है कि छत्रपति शिवाजी, छत्रपति संभाजी, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान योद्धा होने के बावजूद औरंगजेब को आज भी महिमामंडित किया जाता है। समय बदल रहा है और एक-एक कर के सब कुछ ठीक हो जाएगा। प्राचीन भारतीय संस्कृति का झंडा एक बार फिर लहराएगा। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत अनिवार्य रूप से हिंदू राष्ट्र बनेगा।
बागेश्वर बाबा एक्स अकाउंट से औरंगजेब को जूता मारते तस्वीर शेयर
धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे से ठीक पहले बागेश्वर बाबा नाम के एक्स अकाउंट से औरंगजेब की तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर पर औरंगजेब के चेहरे पर जूता दिख रहा है। इस पर लिखा गया है- लाइक करने पर एक जूता, शेयर करने पर 10 जूते। ये अकाउंट एक्स पर वेरिफाई है। अगस्त 2019 से अकाउंट एक्टिव है। इसके 78 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। भास्कर से धीरेंद्र शास्त्री की टीम के सदस्य रोहित ने बताया कि ये हमारा अकाउंट नहीं है। हम इस तरह की पोस्ट नहीं करते हैं।