पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या शर्मा को भी लोकायुक्त ने नामजद आरोपी बनाया

- जांच एजेंसी ने दिव्या को गिरफ्तार नहीं किया, सिर्फ पूछताछ की
भोपाल। परिवहन विभाग (आरटीओ) के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या शर्मा को भी लोकायुक्त ने नामजद आरोपी बना लिया है। इस केस में सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर के अलावा अब दिव्या चौथी आरोपी हैं। हालांकि, जांच एजेंसी ने दिव्या को गिरफ्तार नहीं किया है। सिर्फ पूछताछ की है। दिव्या शर्मा भोपाल के शाहपुरा के निर्माणाधीन जयपुरिया स्कूल के साथ सौरभ की अलग-अलग कंपनियों में भी डायरेक्टर हैं। इनमें सबसे अहम है- अविरल एंटरप्राइजेस। इस कंपनी में दिव्या डायरेक्टर हैं। इस कंपनी में हुए लेन-देन के सवालों पर भी दिव्या ये नहीं बता पाईं कि पैसा कहां से आया? बता दें कि लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा की संपत्ति का जो ब्योरा निकाला है, उसके मुताबिक 2016 से 2023 तक उसने (इस दौरान वह सरकारी नौकरी में रहा) 40 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी है। जिसमें से 20 करोड़ की संपत्ति दिव्या शर्मा के नाम पर है। इसके अलावा लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को मारे छापे में चांदी की सिल्लियों सहित 9 करोड़ रुपए बरामद किए हैं।