बोर्ड परीक्षा का पेपर टेलीग्राम पर बेचने का झांसा देकर ठगने वाला छिंदवाड़ा से धराया

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमपी बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक के नाम पर ठगी करने वाले साइबर जालसाज दीपांशु कोरी को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया। आरोपी टेलीग्राम ग्रुप बनाकर 500-2000 रुपये में पेपर बेचने का झांसा दे रहा था। एक आरोपी पहले ही भिंड से पकड़ा जा चुका है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की कक्षा दसवीं और 12 वीं की परीक्षा के प्रश्न-पत्रों को लीक करने का झांसा देकर छात्रों को एक से दो हजार रुपये में प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक साइबर जालसाज को भोपाल क्राइम ब्रांच ने छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी टेलीग्राम में आधा दर्जन ग्रुप बनाकर एमपी बोर्ड के छात्रों को पेपर लीक करने का झांसा देकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। एक आरोपी सप्ताह भर पहले भिंड से पकड़ा जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश में भोपाल क्राम ब्रांच की टीम जुटी हुई है।
एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी टेलीग्राम पर एमपीबोर्डऑफिसियलिटी और एमपीबोर्डऑफिसियल्स नाम से ग्रुप बनाकर उसी के जरिए एमपी बोर्ड के छात्रों को ठगने का प्रयास कर रहा था। आरोपी छिंदवाड़ा जिले के दमुआ निवासी दीपांशु कोरी पिता रमेश कोरी (19) है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम एवं लोगो का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाया था। वह 500 से 1000 और किसी-किसी छात्र को 2000 में प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने का झांसा दे रहा था। आरोपी क्यूआर कोड के जरिए छात्रों से पैसे ले रहा था। आरोपी ने कितने छात्रों को ठगा है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।