• जांच के बाद ही प्रवेश, कैमरा-फोन पर बैन

उज्जैन । 22 फरवरी को इंदौर के आश्रम से गायब हुआ आसाराम उज्जैन पहुंच गया है। यहां मंगलनाथ स्थित आश्रम में ठहरा है। बड़ी संख्या में अनुयायी उससे मिलने आ रहे हैं। सांदीपनि आश्रम के पास बना आसाराम का ये आश्रम कई दिनों से वीरान पड़ा था। लेकिन अब इसे फूलों और रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। यहां लोगों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। मोबाइल, कैमरा या अन्य गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। सभी को आश्रम के बाहर ही मोबाइल जमा करना पड़ रहा है। गार्ड बाहर से भी आश्रम की तस्वीरें नहीं लेने दे रहे हैं। आश्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि आसाराम किसी भी अनुयायी से नहीं मिल रहा है। वह केवल अपना मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहा है। हालांकि, शिष्य रोज आश्रम पहुंच रहे हैं लेकिन आसाराम कमरे से बाहर नहीं निकल रहा है। वह कब और कैसे यहां पहुंचा, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। सूत्रों का कहना है कि वह दो दिन पहले ही उज्जैन पहुंचा है। इससे पहले कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आसाराम इंदौर के आश्रम गया था, जहां प्रवचन देते उसका एक वीडियो भी सामने आया था। उज्जैन में मंगलनाथ रोड पर बने आसाराम के आश्रम को फूलों से सजाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक सशर्त जमानत दी है सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी को आसाराम को 31 मार्च तक सशर्त जमानत दी थी। कोर्ट ने उसे अपने अनुयायियों से मिलने की सख्त मनाही की है। प्रवचन देने पर भी रोक लगाई है। लेकिन इंदौर में उसके प्रवचन देने की तस्वीरें आई थीं। वह समर्थकों से मिल रहा था। खुलकर बातचीत कर रहा था। इससे पहले पालनपुर (गुजरात) आश्रम का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह सामूहिक रूप से भक्तों से मुलाकात करता नजर आया था। प्रवचन देने के मुद्दे के मीडिया में आने के बाद आसाराम इंदौर से निकल गया था।