• फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगी चर्चा, 27 देशों का डेलिगेशन भी आएगा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 27 फरवरी यानी आज दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगी। वह पीएम मोदी से मिलेंगी और भारत-यूरोपीय यूनियन व्यापार परिषद में भाग लेंगी। इस दौरान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी चर्चा होगी।उर्सुला वॉन डेर के साथ यूरोपीय संघ का एक आयुक्त कॉलेज (डेलिगेशन) होगा। इस डेलिगेशन में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के 27 अधिकारी शामिल होंगे।यूरोपीय संघ के अधिकारियों के मुताबिक इस यात्रा का प्लान कई महीनों बनाया जा रहा था। इसकी घोषणा 21 जनवरी को दावोस में की गई थी। पीएम मोदी और उर्सुला वॉन डेर शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करेंगे।

उर्सुला वॉन डेर की तीसरी भारत यात्रा इस यात्रा के दौरान भारत और यूरोपीय संघ में ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी परिषद की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही यूरोपीय आयुक्तों और उनके भारतीय समकक्षों के बीच द्विपक्षीय मंत्रिस्तरीय बैठकें होगी।

यह उर्सुला वॉन डेर लेयेन की तीसरी भारत यात्रा होगी। इससे पहले वह अप्रैल 2022 में द्विपक्षीय यात्रा के लिए और सितंबर 2023 में G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ चुकी हैं।