स्पाइसजेट को तीसरी तिमाही में 25 करोड़ का मुनाफा

-
पिछले साल 301 करोड़ लॉस में थी एयरलाइन
-
सालाना आधार पर रेवेन्यू 35% कम हुआ
नई दिल्ली। भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 25 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 301 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 35.35% कम होकर 1,231 करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,904 करोड़ रुपए रहा था।
तिमाही आधार पर रेवेन्यू 35% बढ़ा
दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के मुकाबले कंपनी के रेवेन्यू में 35.12% की बढ़ोतरी हुई है। Q2 में कंपनी ने 911 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं के बेचने से मिलने वाली राशि को रेवेन्यू कहा जाता है। इसमें टैक्स जैसी अन्य देनदारियां शामिल होती हैं।