हिमाचल की पहाड़ियों पर बर्फबारी, 3 दिन का अलर्ट

- राजस्थान में बारिश और ओले गिरने की आशंका
- मध्यप्रदेश में पारा 12 डिग्री से नीचे
नई दिल्ली। हिमाचल की पहाड़ियों पर बुधवार रात से हल्की बर्फबारी हो रही है। अटल टनल रोहतांग और शिमला के टूरिस्ट स्पॉट नारकंडा में ताजा बर्फबारी हुई है। प्रदेश के मैदानी और निचले इलाकों में बीती शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 3 दिन का अलर्ट जारी किया है। इधर, राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से मंगलवार को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में दोपहर बाद बादल छाए रहे। 28 फरवरी को इसका प्रभाव दिखने की उम्मीद है। 6 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, जबलपुर समेत 11 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। हिल स्टेशन पचमढ़ी, खजुराहो और मंडला भी मौसम ठंडा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 फरवरी से तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी। पारा 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है।