• जबलपुर में शंकराचार्य से गुरु दीक्षा ली 
  • कहा-रील नहीं रियल लाइफ खूबसूरत हो

जबलपुर। मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म रही इशिका तनेजा ने अब आध्यात्म की राह पकड़ ली है। उन्होंने मंगलवार को जबलपुर में गुजरात के द्वारका धाम शारदा मठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है। इशिका ने कहा कि  मैं काफी समय से भटक रही थी। सोच रही थी कि किस दिशा में जाऊं। अब गुरु मिल गए हैं। अगर भगवान को पाना है, तो गुरु ही रास्ता दिखाते हैं। इशिका तनेजा ने मिस इंडिया (2017-18) का खिताब जीता था। 27 जनवरी, 2018 को मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में उन्हें बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था। 26 जनवरी 2016 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इशिका को भारत की 100 सफल महिला के पुरस्कार से सम्मानित किया था।
नेम-फेम के लिए बहुत भाग लिए
इशिका ने कहा कि सलाह से ज्यादा सलाह देने वाला महत्वपूर्ण होता है। अब जबकि शंकराचार्य स्वयं सलाह दे रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है कि नेम-फेम के पीछे बहुत भाग लिए। अब सनातन धर्म के लिए काम करना है। इशिका ने बताया कि बचपन से ही चाहती थी कि मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो और पूरी दुनिया इस नाम को जाने। इसलिए मिस इंडिया, फिर मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता।