• ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद बनाया प्लान

भोपाल। भोपाल के एक बैंक में लूट की कोशिश की गई। हेलमेट और मास्क पहने युवक ने बैंककर्मियों पर मिर्च का स्प्रे कर दिया। आंखों में जलन होने के बावजूद बैंककर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इससे डरकर लुटेरा भाग निकला। पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे धर दबोचा। वारदात पिपलानी थाना इलाके में धनलक्ष्मी बैंक में शुक्रवार शाम 4 बजे की है। इससे पहले आरोपी खाता खुलवाने की बात कहकर बैंक में पूछताछ करने आया था। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय कुमार (24) को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। उसने ऑनलाइन गेमिंग एप पर 2 लाख रुपए हारने के बाद बैंक में लूट की योजना बनाई थी। दोस्तों से उधार लिया पैसा और घर से मिले फीस के रुपए भी वह ऑनलाइन गेम में हार चुका था। आरोपी के पास से उसकी मोटरसाइकिल और मिर्च स्प्रे जब्त कर लिए गए हैं।
रेंट एंग्रीमेंट दिया तो खाता खोलने से इनकार किया
बैंककर्मियों ने पुलिस को बताया कि वे रूटीन वर्क में व्यस्त थे, तभी एक युवक खाता खोलने के नाम पर बैंक में आया। उसके मुंह पर मास्क था। अपना नाम संजय कुमार निवासी उज्जैन बताते हुए उसने खाता खोलने के लिए रेंट एग्रीमेंट की कॉपी दी। बैंक कर्मचारियों ने मास्क उतारने की बात कहते हुए उसे बताया कि इससे खाता नहीं खुल पाएगा। इसके बाद युवक लौट गया।
शाम करीब 4 बजे वह दोबारा बैंक में आया। बैंककर्मियों पर पेपर स्प्रे करते हुए कैश काउंटर की ओर बढ़ा। इसी दौरान बैंककर्मी उसे पकड़ने के लिए अपनी सीटों से उठे तो वह गेट से बाहर निकलकर भाग गया।
तीन टीमें बनाईं, मुखबिर की मदद से पकड़ा
पिपरिया थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया- आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाईं। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना की मदद से आरोपी को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। वह भोपाल से बाहर भागने की कोशिश में था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम संजय कुमार पिता रामचन्द्र मालवीय (24 साल) है। वह उज्जैन का रहने वाला है।