महाकुंभ में 20 मौत, बॉर्डर पर रोके एमपी के श्रद्धालु

- रीवा के चाकघाट में वाहनों की कतार
- सीएम ने कहा- संयम रखें
भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में 20 से ज्यादा मौते हो गई है। भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज से सटे जिलों में श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। प्रयागराज से करीब 250 किलोमीटर दूर वाहनों का प्रवेश दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके बाद मध्यप्रदेश से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को यूपी-एमपी बॉर्डर पर रीवा जिले के चाकघाट के पास रोक दिया है। दरअसल, प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
सीएम ने की संयम रखने की अपील
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सीएम ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण रीवा के चाकघाट में हजारों श्रद्धालुओं के वाहन रुके हुए हैं। श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन ने वहां खाने-पीने, ठहरने और स्वास्थ्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है।