भोपाल में 2.18 लाख लोगों की ई-केवाईसी नहीं, 10 दिन में कराना होगी

-
वरना राशन नहीं मिलेगा; पोर्टल से नाम हटेगा
भोपाल। भोपाल के 2 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्हें 10 दिन में केवाईसी कराना होगी, वरना राशन नहीं मिलेगा। वहीं, पिछले 4 महीने से राशन नहीं लेने वाले लोगों के नाम भी पोर्टल से हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन सामग्री प्राप्त करने वाले हितग्राही सदस्यों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए 12 अप्रैल से अभियान चल रहा है। इसमें बाकी बचे 2 लाख 28 हजार 861 सदस्यों की ई-केवाईसी का टारगेट था, लेकिन 2 लाख 18 हजार 831 ने केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे लोगों को 10 दिन की मोहलत दी गई है।
घर-घर जाकर सदस्यों को ढूंढेंगे अफसर इसे लेकर जिला पंचायत सीईओ ईला तिवारी भोपाल शहर के केवाईसी अभियान दल के प्रभारी और सदस्यों की प्रगति की वार्ड वार समीक्षा कर चुकी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घर-घर जाकर ई-केवाईसी कराने के आदेश दिए हैं।
इनके नाम हटाए जाएंगे जो हितग्राही मृत हैं, विवाह के कारण अन्य स्थान पर जाने वाली महिलाएं, स्थायी रूप से पलायन करने वाले हितग्राही और पिछले 4 महीने से राशन नहीं लेने वाले हितग्राहियों का नाम पोर्टल से हटाने की कार्रवाई होगी। खाद्य विभाग यह कार्रवाई करेगा।
ऐसे कर सकते हैं ई-केवाईसी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराई जा सकती है। वहीं, जिन बच्चों और वृद्धों की केवाईसी नहीं हो पा रही है, उनकी ई-केवाईसी मोबाइल एप लिंक https://qt.ltd/FOODMP/JyITbt के माध्यम से फेस रिडिंग से कराई जा सकती है।