धारावी में आग की लपटों के बीच 13 सिलेंडर फटे, इलाके में मची अफरातफरी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी इलाके में बड़ी आग लगी है. धरावी के बस डिपो के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में ये आग लगी है. एक के बाद एक 12 से 13 सिलेंडर फटे हैं. आग इतनी भयावह है कि आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. आग लगने के कारणों का पता भी अब तक नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
स्थानीय विधायक बाबूराव माणे ने बताया कि धारावी नेचर पार्क के पास एक सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई. उन्होंने बताया कि अब तक 13 सिलेंडर फट चुके हैं. आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.
मुंबईकरों की जिंदगी से खिलवाड़!
धारावी में नो पार्किंग जोन होने के बावजूद गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को पार्क करना कहीं न कहीं लापरवाही को दर्शाता है. सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि इस तरह के खतरनाक ट्रक हमेशा यहां खड़े रहते हैं. यह मुंबईकरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है. वर्षा गायकवाड़ ने पूछा कि नगर पालिका का इतना बड़ा बजट किस लिए है. इस सिलेंडर ब्लास्ट से पूरे धारावी इलाके में दहशत फैल गई है. वर्षा गायकवाड़ ने यह भी कहा है कि उन्हें नहीं पता कि ब्लास्ट में कोई घायल हुआ है या नहीं.
घटनास्थल के पास आने से बचें
घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि यहां पर हमेशा से ही कूड़ा ट्रक और सिलेंडर ट्रक अवैध रूप से खड़े रहते हैं. सांसद वर्षा गायकवाड़ ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. ऐसा अनुमान है कि इस स्थान पर ट्रक में 30 से अधिक सिलेंडर हैं. स्थानीय विधायक ज्योति गायकवाड़ ने लोगों से घटनास्थल के पास जाने से बचने का आग्रह किया, क्योंकि ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है.
बताया जा रहा है कि ट्रक में तरीबन 25 से 30 सिलेंडर रखे थे. आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट करने लगे. इस दौरान आग की लपटें भी बढ़ गईं. तकरीबन तीन से चार किमी तक दिखाई दे रही थीं. आग पर काबू पाने के लिए 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुझाने में जुटी हैं. इस आगजनी में चार से पांच गाड़ियों के जलने की भी खबर है.