• राहुल, खड़गे, कमलनाथ, दिग्विजय समेत कई नेता मौजूद 
  • पटवारी बोले- कांग्रेस अपने स्तर पर जातिगत जनगणना कराएगी

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन किया है। रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। राहुल महू पहुंच गए हैं। मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंबेडकर की तस्वीर और चरखा भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत कई बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं। कांग्रेस के सभा स्थल पर दो बड़े मंच बनाए गए हैं। पहले मंच पर 200 लोग बैठेंगे। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित 95 लोग एआईसीसी के पदाधिकारी होंगे। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष इसी मंच पर बैठे हैं।