एमपी में लगातार 9वें दिन बदलेगा मौसम : जबलपुर-छिंदवाड़ा समेत 12 जिलों में हल्की बारिश

Updated on 15-04-2024 11:56 AM

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने जबलपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, विदिशा समेत 12 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, ओले या तेज आंधी का अलर्ट नहीं है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। दिन के टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, एक सप्ताह बाद फिर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो सकता है।

वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहा। इस वजह से तेज आंधी चली, ओले गिरे और बारिश भी हुई। सोमवार को भी सिस्टम का असर रहेगा, लेकिन अब यह कमजोर हो गया है। इस कारण कुछ जिलों में ही हल्की बारिश होने का अनुमान है।

आज यहां बदला रहेगा मौसम

भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

7 अप्रैल से बदला प्रदेश का मौसम

प्रदेश में 8 दिन से आंधी, बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। 7 अप्रैल से ही प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। वहीं, आंधी चलने के साथ ओले भी गिर रहे हैं। सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से रविवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई।

ओले-आंधी के चलते एडवाइजरी

  • ओले, बारिश और आंधी का मौसम बनने से मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।
  • ओले गिरने और तेज हवा के कारण खुले क्षेत्र में फसलों को नुकसान की संभावना है, इसलिए उसे समेटकर रख लें।
  • आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल को हानि हो सकती है। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर रहे।
  • घर के अंदर रहे। खिड़कियों और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें और पेड़ों के नीचे शरण लें।
  • इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • पूर्वी मध्यप्रदेश में जहां भी बारिश की संभावना है, वहां फसलों को सुरक्षित करने के उपाय के साथ सिंचाई और रासायनिक छिड़काव से बचें।
  • पश्चिमी मध्यप्रदेश में जहां तेज धूप निकलने का अनुमान है, वहां हल्की सिंचाई करें।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2024
भोपाल के कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा में सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। यहां पर शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। जब अफसर मौके पर…
 29 April 2024
भोपाल लोकसभा सीट से कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 6 करोड़पति और 13 लखपति हैं, लेकिन चुनाव में खर्च करने में वे पीछे हैं। अब तक 19…
 27 April 2024
इंदौर में डेढ़ साल पहले झाड़ियों में मिले बच्चे को अमेरिका के डॉक्टर ने गोद लिया है। बच्चे को स्ट्रीट डॉग ने बुरी तरह नोच दिया था, जिससे उसका प्राइवेट…
 27 April 2024
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मप्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले भोपाल में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान शाह ने मप्र में सत्ता…
 26 April 2024
भोपाल उत्सव मेला समिति के त्रि-वार्षिक चुनाव गुरूवार को संपन्न हुए। जिसमें मनमोहन अग्रवाल सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। वे समिति के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। होटल…
 26 April 2024
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच भाजपा के मुख्य रणनीतिकार गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात भोपाल आए और देर रात तक मप्र की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।प्रदेश में पहले…
 26 April 2024
भोपाल में 85+ उम्र के बुजुर्ग वोटर या फिर ऐसे मतदाता, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं और पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते, उनके लिए शुक्रवार से 'वोट फ्रॉम होम'…
 25 April 2024
ग्वालियर में 10वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है।…
 25 April 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को बड़ा चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दम है तो वो खुद 500 पार का नारा लगाए। सीएम ने कहा- हम…
Advt.