केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे का असर:दूसरे चरण की वोटिंग के बाद CM ने BJP ऑफिस में लिया फीडबैक

Updated on 27-04-2024 12:43 PM

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मप्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले भोपाल में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान शाह ने मप्र में सत्ता और संगठन को वोटिंग बढ़ाने को लेकर हिदायत दी। शाह की नसीहत का असर देखने को मिला। सीएम डॉ. मोहन यादव मतदान खत्म होने के बाद देर शाम भाजपा कार्यालय पहुंचे। चुनाव कार्य में लगे बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। हालांकि सीएम ने कहा- कि कम वोटिंग प्रतिशत भी भाजपा के पक्ष में है।

CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दूसरे चरण के चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। संगठन ने ताकत लगाकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया। मतदाताओं को निकालने का काम किया। मतदाताओं में जिस तरह से भाजपा के प्रति उत्साह दिखाई दिया। वो हमारे लिए ऊर्जा का केंद्र रहा और हमारी ताकत रही। आज रीवा, दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, होशंगाबाद, सतना में चुनाव हुआ। वोटिंग प्रतिशत के आंकलन के आधार पर भाजपा अच्छी स्थिति में है। सभी सीटें भाजपा जीतने वाली है। 12 सीटों पर अभी तक मतदान हुआ है। 12 सीटों का रुझान जो भाजपा के पक्ष में गया है। यह उत्साह बढ़ाने वाला है... एक तरह से नए रिकॉर्ड बनाने वाला है।

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय विपक्ष पर करारा तमाचा है: डॉ. यादव

ईवीएम से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा निर्णय किया। ईवीएम के माध्यम से होने वाले निर्वाचन को लेकर के फैसला लिया है। यह विपक्ष पर करारा तमाचा है। विपक्ष के लोग जिस ढंग से बात करते थे। विपक्ष अपने हार का ठीकरा कभी चुनाव आयोग पर डालता है, कभी किसी पर डालता है।

2014 की तुलना में बढ़ा मतदान

चुनाव प्रबंधन से जुड़े लोगों ने सीएम को बताया कि इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले 2019 के चुनाव की तुलना में जरूर कम है। लेकिन, 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में कुछ सीटों पर ज्यादा मतदान हुआ है। सीट वार तीनों चुनावों के मतदान की रिपोर्ट भी बैठक में दिखाई गई।

खजुराहो में विपक्ष ही नहीं, इसलिए कांग्रेस के मूल वोटर ने मतदान नहीं किया
बीजेपी नेताओं की मानें, तो मप्र में दूसरे चरण में हुए मतदान में तीन सीटों पर विपक्ष की स्थिति कमजोर थी। खजुराहो में मुख्य विपक्षी दल यानि कांग्रेस का उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में नहीं था। ऐसे में कांग्रेस के मूल मतदाता वोट डालने में उदासीन रहे। वहीं, टीकमगढ़ और दमोह में भी कांग्रेस को बीजेपी कमजोर मानकर चल रही है।

रीवा में एक लाख मुंडन के कार्यक्रम
बीजेपी कार्यालय में हुई चर्चा में सामने आया कि रीवा लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार के दिन ही पूर्व निर्धारित मुहूर्त के अनुसार करीब एक लाख मुंडन संस्कार के कार्यक्रम थे। ऐसे में लोग इसमें व्यस्त होने के चलने कम लोग ही मतदान करने आए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2024
प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण में शामिल आठ लोकसभा सीटों पर होने वाली वोटिंग में चुनाव आयोग का फोकस शहरी इलाकों के साथ आदिवासी बेल्ट के मतदान केंद्रों पर…
 09 May 2024
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से दलित संघ सोहागपुर के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए में से करीब सवा करोड़ रुपए व्यापारियों को बांटे…
 09 May 2024
लोकसभा चुनाव की वोटिंग के पहले भोपाल के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहे। चाहे वोट डालने की अपील हो या, सभा, रैली और रोड शो। इन्होंने अपने…
 08 May 2024
भोपाल के गौतम नगर की 4 दुकानों में बुधवार तड़के 3.45 बजे भीषण आग लग गई। इन्हीं दुकानों के ऊपर फ्लेट भी हैं, जहां एक ही परिवार के 5 लोग…
 03 May 2024
राजधानी भोपाल के सिंधी कॉलोनी में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक को रोका। कार की तलाशी में अवैध रूप से रखे 1.75 लाख रुपए बरामद किए गए…
 03 May 2024
भोपाल के चूना भट्‌टी चौराहे पर शुक्रवार सुबह पानी की लाइन फूट गई। इससे पानी का फव्वारा 20 फीट तक ऊपर उठ गया। करीब 3 घंटे में लाखों लीटर पानी…
 03 May 2024
भोपाल के बिशनखेडी स्थित एक कबाड़ की फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री कैंपस में ही बने गोदाम में प्लास्टिक और लाइलोन का कई टन कबाड़ रखा था। जिससे आग…
 03 May 2024
जयपुर में एक महिला डॉक्टर से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी भी डॉक्टर है और सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर रहा है। दोनों की…
 03 May 2024
भोपाल के गांधीनगर से 5 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त हुई है। आबकारी विभाग ने शुक्रवार सुबह यहां कार्रवाई की। शराब का अवैध कारोबार करने वालों ने…
Advt.