बिहार के आरा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आरा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने किशोरी और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों की मौत के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी भी जान ले ली. इस खौफनाक वारदात से इलाके में सन्नाटा पसर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, घटना आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के पास ओवरब्रिज पर हुई. मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अमन और किशोरी जिया के रूप में हुई है. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, आरोपी अमन ने पहले जिया को गोली मारी उसके बाद लड़की के पिता पर गोली चलाई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. अंत में आरोपी अमन ने खुद को गोली मारकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के समय स्टेशन पर भारी भीड़ थी. अचानक हुई इस गोलीबारी से यात्री दहशत में आ गए और अफरा-तफरी का माहौल मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

गोलीबारी की घटना से मची अफरा-तफरी

आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश पांडा के अनुसार, मृतक जिया कुमारी अपने पिता के साथ दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी. घटना के समय रेलवे स्टेशन पर सामान्य भीड़ थी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और वहां की स्थिति को काबू में किया.

सीनियर कमांडेंट प्रकाश पांडा ने बताया कि इस घटना की कड़ी जांच चल रही है. रेलवे स्टेशन पर लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अब इस घटना के बाद ओवरब्रिज पर भी कैमरे लगाए जाएंगे. इस खौफनाक घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है कि अमन कुमार का जिया और उसके पिता के साथ क्या संबन्ध था.

क्या है घटना के पीछे का कारण

फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमन ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया. शुरूआत जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. लेकिन पुलिस इस हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके. इस घटना से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह की वारदात का होना सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करता है.