• फैंस बोले- हम चाहते हैं आप राजनीति में एक्टिव रहिए

  • स्मृति ने भी दिया जवाब

स्मृति ईरानी ने अपने आईकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। शो का पहला लुक कुछ दिन पहले जारी किया गया था। टीवी पर उनके कमबैक के बाद कई फैंस कयास लगा रहे थे कि अब वो राजनीति से ब्रेक लेंगी। लेकिन स्मृति ने इन कयासों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। दरअसल, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शुरुआत को लेकर एक्स पर शो के फैंस स्मृति को लगातार मैसेज कर रहे हैं। हाल ही में एक्स पर एक फैन ने शो के लिए बधाई देते हुए लिखा- 'प्रिय @smritiirani, टीवी पर वापसी के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है कि यह राजनीति से बस एक छोटा सा ब्रेक होगा।' जवाब में स्मृति ने कहा, ‘कोई ब्रेक नहीं। 25 साल तक मीडिया और राजनीति दोनों में काम किया है, सिर्फ एक दशक का ब्रेक कैबिनेट मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी के कारण लिया। मैंने अपनी संगठन जिम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया, न कभी करूंगी।'