व्हाइट हाउस में ट्रम्प-जेलेंस्की की तीखी बहस

-
US प्रेसिडेंट बोले- यूक्रेनी राष्ट्रपति तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे, उनका देश मुसीबत में
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार देर रात मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रम्प, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट बातचीत हुई। इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब नेता एक-दूसरे की तरफ उंगली दिखाते नजर आए। व्हाइट हाउस के इतिहास में ऐसा पहली हुआ कि जब दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच इतने तनाव भरी बातचीत हुई। वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं, ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कई बार फटकार लगाई। ट्रम्प ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वे तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद नाराज जेलेंस्की बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपनी काली SUV में बैठकर होटल के लिए निकल गए। दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह बातचीत कैंसिल हो गई।
ट्रम्प, जेलेंस्की और वेंस की पूरी बातचीत को 8 तस्वीरों के साथ पढ़िए...
ट्रम्प बोले- जेलेंस्की अच्छे से तैयार होकर आए हैं
रात करीब 10 बजे जब जेलेंस्की ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रम्प ने दरवाजे तक आकर उनका स्वागत किया। दोनों ने हाथ मिलाया, फिर ट्रम्प ने जेलेंस्की की तरफ इशारा करते हुए मीडिया से कहा, 'ये आज अच्छे से तैयार होकर आए हैं।'
जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखाईं
दोनों राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के ओवल हाउस पहुंचे। यहां पर मीडिया के बीच दोनों की बातचीत शुरू हुई। ट्रम्प ने कहा कि अगर वे और जेलेंस्की मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रोक देंगे तो ये बहुत अच्छा होगा। जेलेंस्की ने ट्रम्प को जंग की तस्वीरें दिखाईं।
जेलेंस्की बोले- शांति की डील में पुतिन से समझौता न हो
ट्रम्प से बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कहा, 'शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।'
इस पर ट्रम्प ने कहा, 'हम चाहते हैं ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो जाए। उम्मीद है कि हमें ज्यादा सेना नहीं भेजनी पड़ेगी। मैं खनिज समझौते की सराहना करता हूं, क्योंकि हमें उसकी जरूरत थी। हमारे देश के साथ अब उचित व्यवहार किया जा रहा है।'
ट्रम्प ने कहा, अगर मैंने रूस और यूक्रेन दोनों के साथ तालमेल न रखा होता, तो कोई समझौता संभव ही नहीं होता। मैं न तो पुतिन के साथ हूं, न किसी और के साथ। मैं सिर्फ अमेरिका के साथ हूं। ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच लगभग 30 मिनट तक अच्छी बातचीत चली। फिर यह तब बहस में बदल गई जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बातचीत के बीच में आ गए।
वेंस: यूक्रेन में शांति और समृद्धि का रास्ता डिप्लोमेसी से ही निकल पाएगा। राष्ट्रपति ट्रम्प यही कर रहे हैं। आपका रवैया बहुत असम्मानजनक है। ये सही डिप्लोमेसी नहीं है। आपको इस जंग को रोकने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को शुक्रिया कहना चाहिए…
जेलेंस्की (वेंस से)- 2014 में जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ, तब कई बार बातचीत हुई। 2019 में मैंने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और मुझे भरोसा दिया गया कि युद्धविराम लागू होगा। दोनों तरफ से युद्ध के कैदियों को रिहा किया जाएगा, लेकिन पुतिन ने इस समझौते को तोड़ दिया और 2022 में बड़ा हमला कर दिया।
जेलेंस्की (वेंस की ओर देखते हुए): यह कैसी डिप्लोमेसी है, जेडी वेंस? इसका मतलब क्या है?
वेंस: मैं उस डिप्लोमेसी की बात कर रहा हूं जो आपके देश में हो रही तबाही को रोकेगी।
वेंस: मुझे लगता है कि ओवल ऑफिस में आकर इसे अमेरिकी मीडिया के सामने उठाना आपका अपमानजनक रवैया है। आप सीमा पर कमजोर हैं, क्योंकि आपके पास जरूरी सैनिक नहीं हैं। आपको प्रेसिडेंट ट्रम्प का शुक्रिया कहना चाहिए कि उन्होंने युद्ध में आपकी मदद की।'
जेलेंस्की (वेंस की बात काटते हुए): क्या आप यूक्रेन गए हैं, आपने कभी देखा है कि वहां हम क्या परेशानियां झेल रहे हैं? एक बार आप आकर देखें...
वेंस: मैंने इसके बारे में पढ़ा है और देखा है। लेकिन क्या आपको लगता है उस देश के प्रशासन के प्रति अपमानजनक रवैया दिखाना सही है, जो आपके देश की बर्बादी रोकना चाहता है?
जेलेंस्की: जब आप युद्ध में होते हो, तो सबके साथ परेशानियां होती हैं। भविष्य में इस युद्ध का असर अमेरिका पर भी पड़ेगा।