•  दावा- गल्फ ऑफ अमेरिका नाम इस्तेमाल नहीं किया, इसलिए एक्शन लिया

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस को राष्ट्रपति ऑफिस (ओवल ऑफिस) में रिपोर्टर भेजने से रोक दिया। न्यूज एजेंसी का दावा है कि उसने गल्फ ऑफ मेक्सिको की जगह गल्फ ऑफ अमेरिका का नाम इस्तेमाल नहीं किया था, इस वजह से उसे दंडित करने के लिए ऐसा किया गया है। एप की कार्यकारी संपादक जूली पेस ने कहा- व्हाइट हाउस ने कहा है कि अगर न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी एडिटोरियल पॉलिसी को मैच नहीं किया तो ्रक्क को किसी भी कार्यक्रम के लिए ओवल ऑफिस में एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जूली पेस ने कहा-
यह चिंताजनक है कि ट्रम्प प्रशासन एप को उसकी स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए दंडित करेगा। हमें अपने न्यूज कंटेंट की वजह से ओवल ऑफिस में रोकना न सिर्फ आजाद पत्रकारिता की जनता तक पहुंच को रोकता है, बल्कि यह साफ तौर पर हमारे संविधान से पहले संशोधन का उल्लंघन है। अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन को बिल ऑफ राइट्स कहते हैं। इसे 1791 को लागू किया गया था। यह संशोधन धर्म, भाषण, और प्रेस की आजादी देता है।