ट्रम्प ने जेलेंस्की को मामूली कॉमेडियन और तानाशाह कहा

बोले- वो बिना चुनाव के राष्ट्रपति
जेलेंस्की ने कहा था- वो गलतफहमी में जी रहे
वॉशिंगटन/कीव। पिछले 24 घंटों में ट्रम्प और जेलेंस्की की बयानबाजी से दोनों के बीच मतभेद खुलकर सामने आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। ट्रम्प ने बुधवार को अपने मार-ए-लागो रिसोर्ट में दिए एक बयान में जेलेंस्की को तानाशाह कहा है। इससे दोनों नेताओं के बीच विवाद गहरा गया है। इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि ट्रम्प गलत जानकारी के साथ, गलतफहमी में जी रहे हैं। जेलेंस्की का ये बयान ट्रम्प के एक आरोप के जवाब में आया था। दरअसल ट्रम्प ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन में जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग गिरकर सिर्फ 4 प्रतिशत रह गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट पर एक पोस्ट भी की। इस पोस्ट में उन्होंने जेलेंस्की को एक मामूली कॉमेडियन और बिना चुनाव वाला एक तानाशाह बताया।