• नौ क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारी इधर से उधर

भोपाल।  मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। परिवहन विभाग की तरफ से जारी आदेश में क्षेत्रीय/ अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।  मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के क्षेत्रीय/ अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए है। इसमें 9 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। परिवहन विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार नरसिंहपुर के जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल बनाया गया है।

वहीं, प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छतरपुर विक्रमजीत सिंह कंग को प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी ग्वालियर, प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाड़ा मनोज कुमार को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सागर, सागर के प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को जिला परिवहन अधिकारी पन्ना, प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कटनी विमलेश कुमार गुप्ता को जिला परिवहन अधिकारी मण्डला, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संभागीय उप परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर मधु सिंह को प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छतरपुर, जिला परिवहन अधिकारी दतिया स्वाति पाठक को  सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम निशा चौहान को जिला परिवहन अधिकारी देवास और जिला परिवहन अधिकारी देवास जया बसावा को प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम बनाया गया है।