इंदौर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से मारपीट, 4 आरोपियों पर केस दर्ज
गाड़ी रोकने पर हिंदूवादी नेता बताते हुए हुज्जत
इंदौर। इंदौर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी और सूबेदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में चार लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पुलिस चेकिंग के दौरान सहयोग करने के बजाय खुद को हिंदूवादी नेता बताते हुए हुज्जत की। ट्रैफिक पुलिसकर्मी अजय सिंह तोमर और सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी मधुमिलन क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट पर तैनात थे। इसी दौरान, रात में एक कार (नंबर एमपी 09 सीवाई-452) तेज़ गति से लहराती हुई आई। पुलिस ने शराब पीने की आशंका में कार को रोका। कार में नरेंद्र सिंह बघेल और उनके भाई अनिल मौजूद थे, जो शराब के नशे में थे।
पुलिस द्वारा सांस जांच (ब्रीथ एनालाइजर) के लिए कहने पर दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और खुद को हिंदू संगठन से जुड़ा नेता बताते हुए पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। सूबेदार काजिम रिजवी ने वायरलेस सेट के माध्यम से छोटी ग्वालटोली थाने से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार सवार चारों आरोपियों को थाने भेज दिया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी अजय सिंह तोमर की शिकायत पर नरेंद्र सिंह बघेल, अनिल और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।