• टोंक रोड जाम-नारेबाजी

  • एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता भी बंद

जयपुर । जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना सांगानेर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर मंदिर की है। घटना शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे की है। शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस बीच सर्व समाज के लोगों ने यहां पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने मंदिर के सामने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया। एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। पुलिस अधिकारी लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।

टोंक रोड जाम, प्रशासन अलर्ट

मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।