सलमान खान ने 'बींग स्ट्रॉन्ग' फिटनेस इक्विपमेंट के साथ लॉन्च किया जिम
![](uploads/news/202404/salman.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर कुछ दिन पहले फायरिंग की गई थी। इस घटना ने उनके चाहने वालों को टेंशन में डाल दिया। हालांकि, बेफिक्र होकर सलमान ने अपना रूटीन जारी रखा। फायरिंग इंसिडेंट के कुछ दिन बाद एक्टर ने दुबई के एक इवेंट में शिरकत की।दुबई में सलमान खान 'कराटे कॉम्बैट' इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे। इससे जुड़ा एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था। इसी के साथ सलमान को वहां के एक इवेंट में बेली डांस का मजा लेते भी देखा गया। लेकिन 'बजरंगी भाईजान' एक्टर का दुबई जाना सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं था। वहां उन्होंने अपना फिटनेस ब्रांड लॉन्च किया है।
यूएई में डेन्यूब प्रॉपर्टीज के साथ मिलकर सलमान खान ने 'बीइंग स्ट्रॉन्ग' फिटनेस इक्विपमेंट लॉन्च किया है। इसी के साथ डेन्यूब प्रॉपर्टीज ने 'बींग फिटनेस' के साथ जिम ओपन किया है। यूएई के जुमेराह लेक टावर्स में 'बींग स्ट्रॉन्ग' फिटनेस इक्विपमेंट जिम लॉन्च किया गया है।इस दौरान सलमान खान ने कहा, ''मैं दुबई में डायमंडज बाय डेन्यूब प्रोजेक्ट में बीइंग स्ट्रॉन्ग उपकरण के साथ पहला जिम लॉन्च करके बहुत खुश हूं। यह क्वॉलिटी वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल के महत्व को समझाता है। हमारे अत्याधुनिक उपकरणों की श्रृंखला दुबई की तेजी से भागती लाइफ में गुणवत्ता और आधुनिक फिटनेस के महत्व को सामने लाएगी।''