राकेश टिकैत प्रकरण: सिसौली में भाकियू की पंचायत शुरू

-
वक्ता बोले- सब बुलाए गए थे तो टिकैत का विरोध क्यों?
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की हो गई। इसके विरोध में आज पंचायत की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि यदि जन आक्रोश यात्रा में सब आए थे तो राकेश टिकैत का ही विरोध क्यों किया गया? मुजफ्फरनगर की जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का मुक्की की घटना के विरोध में बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलाें से भाकियू कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में पहुंच रहे हैं। मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली और बिजनौर सभी जिलों से सुबह से ही ट्रैक्टर टॉलियों में सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गए।
सिसौली से भाकियू अध्यक्ष रवाना, जीआईसी में पंचायत शुरू
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत किसानों के काफिले के साथ किसान मजदूर पंचायत के लिए चल पड़े। उनके साथ गाड़ियों और ट्रैक्टरों का काफिला रहा। इससे पहले सुबह किसान भवन पर उन्होंने किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। उधर, जीआईसी में पंचायत शुरू हो गई है। आसपास के जिलों से भी किसान पहुंच रहे हैं।
सब बुलाए गए थे तो टिकैत का विरोध क्यों : प्रमोद
मुजफ्फरनगर में ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि पर्यटकों की हत्या के विरोध में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई थी। इसमें सभी संगठनों को आमंत्रित किया गया था। अगर इसमें भाकियू प्रवक्ता कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे। ऐसे में कुछ लोगों की ओर से उनका विरोध करना समझ से परे है। हर देशवासी देशभक्त हैं , इसकी ना किसी को बताने की जरूरत है और ना ही इसका किसी को सर्टिफिकेट मांगना चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत बालियान खाप के 84 गांवों के चौधरी के अलावा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। चौधरी राकेश टिकैत के साथ जो हुआ,आयोजकों को जिम्मेदारी लेते हुए इसकी निंदा करनी चाहिए। हमार संगठन पंचायत का समर्थन करता है।
सहारनपुर से भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर किया कूच
सहारनपुर में छुटमलपुर जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर कूच कर गए। जाने से पहले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता सुबह 9 बजे छुटमलपुर क्षेत्र के सैयद माजरा टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए। जहां से वह जत्थे के रूप में रवाना हुए।
बागपत के भाकियू जिलाध्यक्ष बोले-नकली संगठनों को चुन-चुनकर मारेंगे
बागपत के राष्ट्र वंदना चौक से रवाना होने के दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर ने कहा मुजफ्फरनगर मे भाकियू के राष्ट्र प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले का बदला लेने के लिए बागपत जिले से सैकड़ों की संख्या मे भाकियू कार्यकर्ता रवाना हो गए हैं l नकलींसंगठनों को चुन-चुनकर मारेंगे l
राकेश टिकैत का पहलगाम की घटना मे बयान को गलत दिखाया गया था जबकि उन्होंने ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दिया था l खेकड़ा, बसी, मविकला,किसनपुर बराल, दाहा, दोघट से सैकड़ों की संख्या मे भाकियू कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए l