ऑस्कर 2025: अनोरा को बेस्ट पिक्चर समेत 5 अवॉर्ड

- बेस्ट एक्टर बने एड्रिअन ब्रॉडी, बेस्ट एक्ट्रेस रहीं मिकी मेडिसन
लॉस एंजिलिस। 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं का अनाउंसमेंट हो चुका है। फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर और फिल्म अनोरा के लिए मिकी मेडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता। इस साल सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड फिल्म अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जीते। वहीं दूसरे नंबर पर फिल्म द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड मिले हैं। सीन बेकर के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अनोरा एक सेक्स वर्कर पर आधारित है, जो अमीर बिजनेसमैन से शादी करती है। कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को पाम डिओर अवॉर्ड मिल चुका है। 21 मई 2024 को रिलीज हुई ये फिल्म 6 मिलियन डॉलर (52 करोड़) में बनी थी, जिसने 41 मिलियन डॉलर (358 करोड़ रुपए) का कलेक्शन किया था।
द ब्रूटलिस्ट को मिल चुके हैं 3 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
पीरियड ड्रामा फिल्म द ब्रूटलिस्ट ने इस साल 3 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं। इससे पहले ये फिल्म 3 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीत चुकी है। फिल्म एक हंगेरियन शख्स की कहानी है, जो पलायन कर यूनाइटेड स्टेट पहुंचकर अपने सपनों के लिए संघर्ष करता है।