पंजाब का नया बजट: वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने 2 लाख 36 हजार करोड़ के बजट का किया ऐलान

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आज राज्य सरकार का चौथा बजट पेश किया. वर्तमान बजट 2 लाख, 36 हजार 80 करोड़ रुपए का है. यह पिछली बार 2.05 लाख करोड़ रुपये के बजट से करीब 5-7 फीसदी अधिक है. यह आम आदमी पार्टी सरकार का सबसे बड़ा बजट भी होगा. बजट भाषण पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष पंजाब की विकास दर 9 प्रतिशत की दर से बढ़ी है. अब तक 3 करोड़ लोग आम आदमी क्लिनिक का लाभ उठा चुके हैं. इस वर्ष जीएसडीपी में 10 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है.
3,000 इनडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा- पंजाब सरकार खेलों के क्षेत्र में पहली बार मेगा खेल खेडां पंजाब बदलता पंजाब शुरू करने जा रही है. इससे खेल के क्षेत्र में पंजाब में सुधार आएगा. इसके तहत हर गांव में खेल के मैदान और जिम बनाए जाएंगे. इनमें दौड़ने के लिए ट्रैक, सौर ऊर्जा लाइटें और अन्य सुविधाएं होंगी. हम इसमें सभी लोकप्रिय गेम लॉन्च करेंगे.
उन्होंने कहा कि पंजाब भर में 3,000 इनडोर जिम बनाए जाएंगे. खेल के उत्कृष्टता केंद्र में सुधार होगा. इसके लिए सरकार 979 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराएगी. यह पंजाब के इतिहास में जारी की जाने वाली सबसे बड़ी राशि है. यह अब तक किसी भी सरकार द्वारा जारी की गई सबसे अधिक राशि होगी.
नशा मुक्ति अभियान पर 150 करोड़ का खर्च
हरपाल चीमा ने कहा- हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, नशा तस्करों की कमर टूट रही है. पिछले एक महीने से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. पंजाब में अगले वर्ष पहली बार मादक पदार्थों की गणना की जाएगी. सरकार 2025-26 में नशा मुक्ति अभियान पर 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि सरकार गैंगस्टरों से निपटने के लिए बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसलिए, हम आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करेंगे. इसकी अवधि 30 मिनट से घटाकर 8 मिनट कर दी जाएगी. ईआरवी खरीदने के लिए 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और 112 नए नियंत्रण मुख्यालय बनाने के लिए 153 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
817 भ्रष्ट अधिकारी गिरफ्तार – चीमा
वित्त मंत्री ने कहा- हमारी सरकार ने जनता से किए वादे पूरे किए हैं. हम लोगों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं. 817 भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. सड़क सुरक्षा बल का गठन किया गया है. उन्हें 144 हाईटेक वाहन दिए गए हैं. पूरे राज्य में मुख्यमंत्री योगशाला कार्यक्रम शुरू किया गया है. तीन वर्षों में पंजाब में 96,836 करोड़ रुपये का निवेश आया है.