•  भाई से कहा था- पति बेरहमी से पीटता है
  •  ग्वालियर से ले जाकर चंबल में जलाया

ग्वालियर। ग्वालियर में एक शख्स ने पत्नी को बर्थडे गिफ्ट देने का वादा किया। इसके अगले दिन उसकी हत्या कर लाश को एम्बुलेंस से चंबल के बीहड़ में ले जाकर जला दिया। इसकी राख जंगल में बिखर दी और हड्डियों को चंबल नदी में बहा दिया। मामला थाटीपुर न्यू सुरेश नगर का है। आरोपी दीनबंधु उर्फ दीनू ने अपनी पत्नी चंचल (26) की हत्या कर लाश मुरैना के पुश्तैनी गांव ले जाकर ठिकाने लगाई। अब चंचल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पति की प्रताड़ना की कहानी अपने भाई को बता रही है। चंचल का वीडियो हत्या से कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। इसमें वह अपने शरीर पर चोट के निशान भाई को दिखाते हुए कह रही है कि पति उसे पल-पल बेरहमी से पीटता है। दीनू (पति) पिता से पैसे मांगने को कहता है। जिस दिन चंचल की हत्या की गई, उससे एक दिन पहले 30 दिसंबर को उसका 26वां का जन्मदिन था। बर्थडे पर दीनू ने चंचल से कहा था कि वह उसे बहुत बड़ा और खास तोहफा देगा। पर वो नहीं जानती थी कि एक दिन बाद दीनू उसकी हत्या कर देगा।
लव मैरिज को बनाया था अरेंज
चंचल राजे और दीनबंधु उर्फ दीनू टैगोर ने एक साल पहले एक-दूसरे को जीवन साथी के रूप में पसंद किया था। चंचल ने अपने परिजन को सारी बात बताकर समझाया था कि दीनू हमारे ही समाज का है और मैं उसे पसंद करती हूं। वह मेरी सारी बातों को समझता है। वह मुझे स्वीकार कर रहा है। जिस पर दोनों परिवारों ने उनकी पसंद को अरेंज मैरिज में बदल दिया था। 16 जनवरी 2024 को दोनों की शादी यश वाटिका ग्वालियर से हुई थी।
शादी में 4 लाख दिए, 6 लाख शादी में खर्च किए
चंचल राजे ने अपनी हत्या से कुछ दिन पहले ही पति की थाटीपुर थाने में शिकायत की थी। तब उसने अपने साथ हो रहे टॉर्चर का एक वीडियो रिकॉर्ड कर परिवार के सदस्यों को भेजा था। इस वीडियो में चंचल ने अपने साथ हो रही एक-एक घटना का विस्तार से जिक्र किया था। उसने कहा- ये आदमी रोज मुझसे पैसा मंगवाता है। मेरे पिता से पैसा मांगने की कहता है। कल भी पैसा मांगने के पीछे इसने मारा है। मेरे बाप से दो लाख रुपए ले चुका है। मेरे पिता ने चार लोगों के सामने चार लाख रुपए दिए थे और छह लाख रुपए की शादी की थी। इसके (पति) घर वालों ने मुझे भगा दिया मुरैना (ससुराल) से और कहा कि तू डबल डोर फ्रिज, बड़ी एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन और सोफा क्यों नहीं लेकर आई। इसके मम्मी-पापा ने मुझे मारा।
चंचल ने वीडियो में कहा कि ससुर का नाम जरदान सिंह है, सास शीला राजे, ननद पिंकी, जेठ का नाम बलबीर और प्रशांत है। इन लोगों ने भी बहुत परेशान किया है। इन्होंने मुझे पल-पल टॉर्चर किया है। यह कहते हैं कि तुम्हारे बाप को कहीं भी मार दूंगा।
हत्या कर ढूंढने का ड्रामा करता रहा
दीनू ने 31 दिसंबर की रात पत्नी चंचल की गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद थाटीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराकर पत्नी पर भागने का आरोप लगाया। गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद खुद उसे ढूंढने का नाटक करता रहा। लेकिन, चंचल के भाई नवीन राजे को यकीन हो गया था कि इसने कुछ कर दिया है। जब उसने आरोपी के मुरैना घर के आसपास अपने रिश्तेदारों को दौड़ाया तो वहां से उसकी बहन को जलाने का पता लगा। जिसके बाद वह खुद आरोपी को पकड़कर थाना पहुंचे और पुलिस को सौंपा। जिसके बाद यह खुलासा हुआ।
पुलिस से कहा, पत्नी बिना बताए कहीं चली गई
न्यू सुरेश नगर सरकारी मल्टी निवासी दीनू टेगौर एक जनवरी 2025 को थाटीपुर थाना पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी चंचल बिना बताए कहीं चली गई है। उसको काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी। मामले की सूचना चंचल के मायके वालों को भी दी गई थी।

जिस पर चंचल का भाई नवीन राजे थाटीपुर थाना पहुंचा और आशंका जताई कि उसकी बहन के साथ कुछ गलत हुआ है। उसने कुछ सबूत जुटाकर पुलिस को सौंपे। जिसके बाद पुलिस ने दीनू को थाना में बैठाकर पूछताछ की तो उसने खुद ही हत्या करना कबूल किया। बताया कि 31 दिसंबर को उसने उसने घर आते ही पत्नी चंचल से दहेज को लेकर विवाद के बाद मारपीट की।
जिस पर चंचल घर से निकल आई। पीछा करता हुआ दीनू भी बाहर आया। पीताम्बरा नाले के पास चंचल उसे मिल गई। यहां फिर से विवाद हुआ, जिस पर पति ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया और गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद दीनू ने पिता जरदान सिंह टैगोर को गांव में सूचना दी। पिता ने लाश वहीं झाड़ियों में छिपाने को कहा। कुछ देर बाद पिता एम्बुलेंस लेकर पहुंचा और लाश को मुरैना ले गए। चंबल की बीहड़ में जलाकर वहीं नदी के आसपास अस्थियां फेंक दी थीं।