बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मध्यप्रदेश में विरोध

इंदौर। मध्यप्रदेश में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आक्रोश रैली निकाल रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। इंदौर में संघ की रैली में ढाई लाख से लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। शहर के सभी बाजार ने आधे दिन बंद रखने का समर्थन किया है। बड़ी संख्या में साधु-संत रैली में शामिल हुए। प्रदर्शन में पहुंची पूर्व मंत्री व विधायक ने कहा, सनातनी देश भक्त हिंदू समाज ने संदेश दिया है कि जिहादियों अपनी मर्यादा में रहो। वरना ईंट से ईंट बजाना भारत जानता है। भोपाल के बाजार बुधवार को आधे दिन तक बंद रहेंगे। वहीं खुली दुकानों को बंद कराने पहुंचे कार्यकर्ताओं की कुछ दुकानदारों से झड़प हो गई। इधर, कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। सभी डिपो चौराहे पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर प्रदर्शन किया जाएगा। उज्जैन में सर्व हिंदू समाज प्रदर्शन करेगा। समाजजन दोपहर 3 बजे सामाजिक न्याय परिसर में एकत्रित होकर आक्रोश रैली निकालेंगे। आयोजकों का कहना है कि बांग्लादेश की सरकार और एजेंसियां इन घटनाओं को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई हैं। इसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर उज्जैन में बुधवार को बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है।