• साेने-चांदी, कैश समेत हीरा जड़ी अंगूठी भी ले गए चोर

  • अशोका गार्डन इलाके की घटना

भोपाल। पैतृक निवास में मातृशोक के लिए गए रिटायर्ड सहायक रजिस्ट्रार के सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में उनके घर का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के कीमती गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी गए आभूषणों में एक हीरा जड़ी अंगूठी भी शामिल है। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस के अनुसार, सेल्स टैक्स अपील कोर्ट से रिटायर्ड सहायक रजिस्ट्रार सुशील कुमार जैन की मां का निधन 17 अप्रैल को हो गया था। इसके चलते वे अपने परिवार के साथ पैतृक गांव रायसेन गए हुए थे। 20 अप्रैल की रात जब वे वापस लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर आने पर कमरों का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे कीमती गहने व नगदी गायब थे। चोरी हुए सामान में तीन सोने की अंगूठियां, एक हीरा जड़ी जेंट्स अंगूठी, अन्य आभूषण और नकद राशि शामिल हैं। अनुमान है कि चोर लाखों रुपए का माल समेटकर ले गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

यह वारदात एक अकेले चोर ने अंजाम दी है। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश युवक घर की दीवार फांदकर अंदर जाता और करीब डेढ़ घंटे बाद बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। यह घटना 18 अप्रैल की रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्ध की पहचान में जुट गई है। अशोका गार्डन थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।