पुष्पा के 'शेखावत सर' बने इंदौर के कॉन्स्टेबल, सिगरेट और बिना हेलमेट के बनाई रील
इंदौर के कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर को फिल्मी अंदाज भारी पड़ गया। उन्होंने फिल्म 'पुष्पा' के किरदार 'शेखावत सर' की नकल करते हुए सोशल मीडिया पर एक रील बनाई। रील में वह वर्दी पहने, सिगरेट हाथ में लिए और बिना हेलमेट बाइक पर नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, लेकिन इसके बाद उन्हें ट्रोलिंग और विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ा।
वायरल रील बनी विवाद की वजह
वीडियो में कॉन्स्टेबल गंजे सिर के साथ मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन करते दिखाई दिए। इस इंस्टाग्राम रील पर 8 लाख (0.8 मिलियन) व्यूज आये हैं। वीडियो में उनके साथ एक अन्य व्यक्ति 'पुष्पा' के किरदार की नकल करता नजर आ रहा था। हालांकि, रील में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना, जैसे बिना हेलमेट के बाइक पर सवार होना और सार्वजनिक रूप से सिगरेट पीने की वजह से कॉन्स्टेबल ट्रोल हो गए।
यूजर्स ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग कॉन्स्टेबल को ट्रोल करने लगे। कुछ लोकप्रिय कमेंट्स इस तरह हैं:
- “पुष्पा ने सीएम बदल दिया, अब चालान नहीं कटेगा।”
- “नकली चंदन पकड़ने से डिमोशन हो गया।”
विभाग ने की कार्रवाई
कॉन्स्टेबल की हरकत पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी पर भेज दिया गया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उनका चालान काटा गया और नगर निगम ने सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने के लिए स्पॉट फाइन लगाया। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "कॉन्स्टेबल का यह कृत्य अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन है। उनकी सफाई में कहा गया कि यह वीडियो उन्होंने न तो खुद बनाया है और न ही अपलोड किया है।