• देर रात हाईलेवल मीटिंग, डीएम की अपील- कार से न आएं
  • प्रयागराज आ रही ट्रेन का शीशा तोड़ा

प्रयागराज। महाकुंभ का आज 16वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 45.50 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसलिए सोमवार रात पांटून पुल नंबर- 15 बंद कर दिया गया। इसको लेकर लोगों ने सेक्टर-20 में प्रदर्शन किया। कुछ लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मेले के अंदर चले गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस वाले भी लोगों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखा सके। हालांकि, रात करीब 9 बजे अधिकारियों के आदेश पर पांटून पुल 13, 14 और 15 को खोल दिया गया। सोमवार देर रात महाकुंभ में अफसरों की मीटिंग के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी सिक्योरिटी एजेंसियों, खुफिया एजेंसियों और पुलिस के अफसरों की दो मीटिंग क्राउड मैनेजमेंट और अन्य मामलों पर हुईं। ट्रैफिक प्लान को लेकर भी लंबी मीटिंग चली। मेला क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
डीएम ने प्रयागराज के लोगों से अपील की है कि मेला क्षेत्र में आप लोग कार से न आएं। समर्थ हैं तो पैदल आएं, नहीं तो बाइक से आएं। इससे देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। वहीं, झांसी से चलकर प्रयागराज जा रही पैसेंजर ट्रेन पर हरपालपुर के पास पथराव हुआ है। अंदर जाने के लिए यात्रियों ने शीशा तोड़ दिया।