भोपाल में मामूली विवाद में युवती की टी-शर्ट उतारी
- नाली बनाने को लेकर भिड़े दो परिवार
- युवती से मारपीट-छेड़छाड़ का आरोप
भोपाल। भोपाल के बागमुगालिया में रहने वाली युवती के साथ विवाद के दौरान छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर मारपीट और अश्लील हरकत करने की एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट का केस दर्ज कराया गया है। दोनों पक्षों के आरोपियों को नोटिस देकर थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया है। टीआई अमित सोनी ने बताया कि बाग मुगालिया में 24 वर्षीय युवती परिवार के साथ रहती है। वह घरेलू सहायक के रूप में काम करती थी। घर के पड़ोस में कान्हा संकट नाम का युवक रहता है। युवती के परिवार को कान्हा के परिवार से सड़क पर पानी बहाने को लेकर विवाद होता रहता था। इसी बात पर रविवार को दोनों के परिवारों में बहस हो गई। तब कान्हा के परिजनों ने नाली बनाने की बात कही। इस पर भी युवती के परिजनों ने आपत्ति ली, दोनों परिवारों की महिलाओं में बहस होने लगी।
मामूली बहस झूमाझटकी में बदल गई
यह देख दोनों परिवार के पुरुष भी बहस में शामिल हुए, तो बात झूमाझटकी तक पहुंच गई। पीड़िता का आरोप है कि कान्हा ने इसी झूमाझटकी का फायदा उठाते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की। यहां तक की झूमाझटकी के दौरान आरोपी ने पीड़िता की टी शर्ट को खींचकर उतार दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने आए। दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई।