पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत

101 एक्टिव मरीज, इनमें 19 बच्चे
बीमारी का इलाज महंगा
एक इंजेक्शन की कीमत 20 हजार
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत की बात सामने आई है। ये मौत सोलापुर में हुई। महाराष्ट्र के स्वास्थ विभाग ने रविवार को इस केस की जानकारी दी, लेकिन डिटेल नहीं बताई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग ने कहा कि पुणे में जीबीएस के 16 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। पुणे क्लस्टर में 9 जनवरी को अस्पताल में भर्ती मरीज जीबीएस पॉजिटिव आया था, ये पहला केस था। अब पुणे में एक्टिव केसों की संख्या 101 हो गई है। इनमें 19 मरीज 9 साल से कम उम्र के हैं। 50-80 साल की उम्र वाले 23 मरीज हैं।