शेफाली जरीवाला के निधन पर एक्स पति हरमीत सिंह बोले

-
तलाक के बाद भी रिश्ते अच्छे रहे
-
जब भी मिलते थे एक-दूसरे का सम्मान करते थे
शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। उनके अचानक हुए निधन से हर कोई हैरान और दुखी है। इसी बीच उनके पहले पति हरमीत सिंह ने शेफाली के निधन पर बात की है और उनके साथ हुई आखिरी बातचीत को भी याद किया है। विक्की लालवानी से बातचीत में हरमीत सिंह ने कहा, मुझे याद है कि मैं करीब दो-तीन साल पहले एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। सनी लियोनी और शेफाली भी वहां थीं। हम तीनों एक प्राइवेट प्लेन से साथ में वापस आए थे और शेफाली और मैं साथ में बैठे थे। हां, हमारी काफी लंबी बातचीत भी हुई थी।
तलाक के बाद भी कयाम रही दोस्ती
हरमीत ने आगे कहा, शादी टूटने और तलाक होने के बाद भी हम दूसरे का सम्मान करते थे। जब भी हम किसी पार्टी या फिर इवेंट्स में मिलते थे, जो बड़े अच्छे से एक-दूसरे का स्वागत किया करते थे। हालांकि, ये सच है कि शेफाली अब नहीं रही, ये दिल दहला देने वाला है। बता दें, शेफाली जरीवाला की निधन की खबर पर हरमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, शेफाली के अचानक और असमय निधन की खबर सुनकर मैं बिल्कुल टूट गया हूं और विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। हमने कुछ खूबसूरत साल साथ बिताए, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे। साथ ही उन्होंने उनके माता-पिता, पति पराग त्यागी और बहन शिवानी के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त कीं, और कहा कि दूर होने के कारण दुख और भी कठिन हो गया है।
संगीतकार हरमीत सिंह से की थी पहली शादी
शेफाली जरीवाला ने 2004 में मीत ब्रदर्स जोड़ी के संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी। 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी कर ली थी।
म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से की थी शुरुआत
शेफाली ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से की थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इस गाने में उनके बोल्ड अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा था।