भोपाल में होलिका दहन के लिए पर्यावरण हितैषी अपील

-
सीटू नेता ने कहा-गौकाष्ठ और कंडे से करें होलिका दहन
-
लकड़ी के प्रयोग से बचें
भोपाल । भोपाल में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के कार्यकर्ता गोकाष्ठ और कंडे की होली जलाएंगे। इसे लेकर संगठन की भेल इकाई के महासचिव दीपक गुप्ता ने अपील भी की है। गुप्ता ने बताया कि संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गोकाष्ठ और कंडे की होली जलाने की पहल की है। वे कहते हैं कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र और मोहल्ले में होली जलाएंगे, पर कोशिश यही रहेगी कि कंडे की ही होली जलाई जाए। वहीं केमिकल युक्त रंग और गुलाल का इस्तेमाल भी न करें। इससे त्वचा रोग होते हैं और कई बार यह रोग ताउम्र परेशान करते हैं। गुप्ता ने कहा कि संगठन की बैठक में गोकाष्ठ और कंडों की होली जलाने पर पहले ही चर्चा हो चुकी है। उन्होंने पर्व सामूहिक रूप से मनाने का आह्वान किया है, ताकि सामुदायिक एकता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाने का एक सराहनीय प्रयास है, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।