जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया

लाहौर । ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दसवां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के दो-दो मैच हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एक जीता और दूसरा मैच पानी में धुल गया। वहीं अफगानिस्तान को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच ओवरऑल 4 वनडे खेले गए। सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते। हालांकि, डार्क हॉर्स के टैग के साथ उतरी अफगान टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। टीम ने अपने पिछले ही मैच में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया है। यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप-बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। अफगानिस्तान टीम हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं कंगारू टीम हारी तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।

मैच डिटेल्स, दसवां मैच AUS vs AFG तारीख: 28 फरवरी स्टेडियम: गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM

पिछली भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया से मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया आखरी बार ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान 2023 के ODI वर्ल्ड कप में भिड़े थे। इस मैच में 292 रन के टारगेट के सामने अफगानिस्तान ने कंगारुओं के 92 रन पर 7 विकेट गिरा दिए थे। फिर ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक के दम पर टीम ने 46.5 ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी। ऑलराउंडर मैक्सवेल ने मुकाबले में 128 बॉल पर नाबाद 201 रन की पारी खेली थी। वे वनडे में रन चेज करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इसी मैच में मैक्सवेल ने पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान के 193 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। मैच 7 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। मैच में अफगानी ओपनर इब्राहिम जादरान ने भी 129 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।