झारखंड की उपराजधानी दुमका में रविवार की देर रात बदमाशों ने डबल मर्डर को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस वारदात की वजह संपत्ति विवाद बताई है. दरअसल यह परिवार अपने ननिहाल में रह रहा था. बताया जा रहा है कि नाना की संपत्ति को लेकर इस परिवार में विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वारदात दुमका में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है. मृतक दंपत्ति की पहचान मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को उतार दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक दंपत्ति पहाड़पुर गांव में काफी साल से रह रहे थे. यह गांव मोहन सोरेन के मामा का है. बताया जा रहा है कि मामा और उनके परिवार के लोगों से मोहन का संपत्ति विवाद चल रहा था.

सोते सोते बदमाशों ने रेत दिया गला

पुलिस को आशंका है कि इसी जमीनी विवाद की वजह से दंपत्ति की हत्या हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक वारदात रविवार की देर रात का है. मोहन सोरेन का परिवार खाना खाकर अपने घर सोया था. इसी दौरान धारदार हथियार से लैस बदमाश घर में घुस आए और संभलने का मौका दिए बिना दंपत्ति की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश चुपचाप मौके से फरार भी हो गए.

किसान को भी मारी गोली

सुबह होने पर पड़ोसियों को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. दुमका में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी नगरी थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान को गोली मार दी थी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल किसान को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. ली मारी गई है ।